सहरसा, नवम्बर 23 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। अब हॉल्ट पर चलने में यात्रियों को ठोकर नहीं लगेंगे। सहरसा-मानसी और सहरसा-सुपौल रेलखंड में स्थित सभी सात हॉल्ट के प्लेटफॉर्मो की मरम्मति का कार्य होगा। प्लेटफार्म पर जहां भी टूटे फर्श नजर आएंगे उसकी मरम्मति कर यात्रियों के चलने लायक बनाया जाएगा। इसके अलावा हॉल्ट पर मौजूद रूम की मरम्मत के काम भी किए जाएंगे। प्लेटफार्म के फर्श और हॉल्ट रूम के मरम्मत का काम सहरसा कचहरी और फनगो हॉल्ट पर किया जाने लगा है। जल्द ही बचे अन्य हॉल्ट पर मरम्मति कार्य शुरू किए जाने की बात कही जा रही है। मरम्मति कार्य एडीईएन डी. के. विभूति और आईओडब्लू मनोज कुमार साह की मॉनिटरिंग में चल रहा है। दरअसल, प्लेटफार्म का फर्श टूटा होने की वजह से यात्रियों को चलने में ठोकर लग जाते थे। चप्पल या खाली पैर वाले यात्री को तो ठोकर लगकर नाखून...