संवाददाता, दिसम्बर 10 -- यूपी के फर्रुखाबाद के अमलैया मुकेरी गांव में बुधवार को एक बीएलओ ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे बीएलओ ने तहसीलदार और एक प्राइवेट कर्मचारी पर एसआईआर का काम करने के लिए दबाव बनाने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। हालांकि तहसीलदार ने आरोपों को खारिज किया है। ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के अमलैया मुकेरी के रहने वाले 50 वर्षीय ललित कुमार गंगवार उच्च माध्यमिक विद्यालय ममापुर में सहायक अध्यापक हैं। इस समय वह बूथ संख्या-272 पर बीएलओ के रूप में कार्यरत हैं। बुधवार को ललित ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी ले गए। हालत में सुधार न होने पर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान ललित ने बताया कि एसआईआर के काम को लेकर उन पर लगातार अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा था। इसी से आजिज आकर जहर खाया है। मंगलवार शा...