कौशाम्बी, जनवरी 13 -- मुख्यालय मंझनपुर से महज दो किलोमीटर दूरी पर स्थित सिराथू ब्लॉक क्षेत्र की ग्रामसभा बड़नपुर कादीपुर इचौली में रहने वाले लोगों को पेयजल परियोजना से बूंदभर पानी नहीं मिल रहा है। परियोजना का निर्माण कार्यपूर्ण होने के एक वर्ष बाद पंप तो चालू कर दिया गया, पर ग्रामीणों को जलापूर्ति नहीं दी जा रही है। इससे ग्रामीण अपने घरों में निजी सबमर्सिबल लगवाने के लिए बोरिंग कराने को मजबूर हैं। इसका सबसे बड़ा नुकसान यह होगा कि भूमिगत जल का दोहन बढ़ जाएगा। बड़नपुर कादीपुर ग्रामसभा में शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 में 250.16 लाख रुपये की लागत से पेयजल परियोजना का निर्माण शुरू कराया गया। एक वर्ष पूर्व परियोजना का निर्माण कार्य पूरा हो गया। कार्यदाई संस्था द्वारा पंप को चालू कराकर रिपोर्ट लगा दी गई। संस्था के जाने के बाद वहां पर तैनात ऑपरेट...