बागेश्वर, अप्रैल 5 -- आठ को मजूदरों के साथ प्रधान करेंगे ब्लॉक में तालाबंदी ग्राम पंचायत पचना बड़ेत का मामला गरुड़, संवाददाता। ग्राम पंचायत पचना बड़ेता में सीसी मार्ग का निर्माण कार्य जनवरी में पूरा हो गया है, लेकिन सचिव ने तीन महीने बीत जाने के बाद भी मजदूरों का भुगतान नहीं किया है। अब प्रधान प्रशासक प्रकाश कोहली आठ अप्रैल को मजदूरों के साथ विकासखंड में ताला बंदी की चेतावनी दी है। कोहली ने बताया कि सचिव सेमवाल सवाल पूछने पर पुलिस कार्रवाई की धमकी देता है। मजदूरों की मेहनत की कमाई उनको समय पर मिले इस मामले की शिकायत सीडीओ को भी उन्होंने की थी। सीडीओ ने 31 मार्च तक भुगतान करने के निर्देश भी दिए थे। लेकिन अभी तक मजदूरों का 150000 का भुगतान नहीं किया गया है। उधर मजदूर प्रधान के घर में धरना दे रहे हैं। इस मुद्दे के समाधान हेतु सभी 11 मजदूर वि...