बलिया, नवम्बर 26 -- बलिया। नगर पालिका के कर्मचारियों का आंदोलन मंगलवार को समाप्त हो गया। अधिकारियों और कर्मचारी नेताओं के बीच हुई बातचीत में समस्या के समाधान का भरोसा मिला। इसके बाद आंदोलन के समाप्ती की घोषणा की गयी। बुधवार की सुबह नपा के स्थाई और आउटसोर्सिंग पर तैनात सफाई कर्मचारी सड़क पर उतरें और मुख्य बाजार और गली-मोहल्लों की सफाई की। नपाकर्मियों जगह-जगह डम्प कूड़ा का उठान किया। कई दिनों बाद पटरी पर सफाई व्यवस्था के लौटने से दुकानदारों और लोगों ने राहत की सांस ली। बकाये वेतन भुगतान समेत 12 सूत्रीय मांग को लेकर नगरपालिका के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गये थे। इसके चलते पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है और जगह-जगह कूड़े का अम्बार लगा हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...