सुपौल, दिसम्बर 4 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता बीसीओ की हड़ताल खत्म हो गई जिससे धान खरीद में तेजी आएगी। हड़ताल की वजह से धान खरीद की प्रक्रिया रूक गई थी और किसानों को भुगतान में भी दिक्कतें आ रही थी। इससे किसानों की टेंशन बढ़ गई थी। किसानों को इस बात की चिंता भी कि यदि हड़ताल लंबा खींचा तो रबी की खेती प्रभावित होगी। लेकिन अब जब हड़ताल खत्म हो गई तो किसानों के लिए संकट के बादल भी छंट गये हैं। उम्मीद है कि किसानों से धान की खरीद और भुगतान का काम पहले की तरह ही तेजी से होगा। दरअसल, 1 नवंबर से ही राज्यभर के बीसीओ अधिप्राप्ति कार्य में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए नए सिरे से कार्यादेश और मार्गदर्शिका जारी करने समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये थे। हड़ताल अवधि में जिले में महज 22 किसानों से धान की खरीद हुई थी। हालांकि इनभाइस नही...