भभुआ, दिसम्बर 4 -- मांगों के समर्थन में एक दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए थे बीसीओ पैक्स अध्यक्ष चावल का बकाया भुगतान नहीं करने पर बंद रखे थे धान खरीदना (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मांगों के समर्थन में एक दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए जिले के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी गुरुवार से काम पर लौट आए। सरकार व विभाग ने इनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। इधर, जिले के पैक्स अध्यक्ष भी चावल का बकाया पैसा भुगतान नहीं किए जाने के खिलाफ 15 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक धान खरीद का बहिष्कार किए थे। लेकिन, एसएफसी द्वारा बकाया भुगतान किए जाने के बाद अब वह भी शुक्रवार से किसानों से धान खरीद का कार्य प्रारंभ करेंगे। पैक्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भोलानाथ सिंह यादव ने बताया कि पांच दिसम्बर से धान खरीद का कार्य प्रारंभ किया जाएग...