मुंगेर, अक्टूबर 8 -- जमालपुर। दुर्गा पूजा समाप्ति के बाद काम पर लौटने के लिए परदेसियों की जद्दोजहद शुरू हो गयी है। सोमवार को भी लंबी दूरी की भागलपुर आनंदविहार विक्रमशिला एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर आपाधापी रही। जिनका टिकट कंफर्म नहीं मिला, वो वेटिंग टिकट ले ही सवार होने विवश दिखे। हालांकि पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता के लिए करीब कई जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रखी है। बावजूद इसके जमालपुर से गुजरने वाली नियमित दो दर्जन से अधिक लंबी दूरी की टे्रनों में कंफर्म टिकटें नहीं मिल पा रही है। वहीं अभी से ही लोग दीपावली और छठ पर्व में घर लौटने और फिर काम पर लौटने के लिए आरक्षित टिकट कराने में यात्री जुटे हैं। लेकिन उन्हें अभी से ही 100 से लेकर 150 तक लंबी वेटिंग टिकट मिल रही है। जिन्हें इमरजेंसी में जाना होता है, उन्हे...