मुंगेर, नवम्बर 4 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। छठ पर्व समाप्ति के बाद दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता जाने वाले प्रवासियों का लौटना जारी है। काम पर लौटने की जद्दोजहद जारी है। कंफर्म टिकटधारी सहित इमरजेंसी में जाने वाले लोग नहीं रुक रहे हैं, हालांकि जिनका वेटिंग टिकट हैं, उनकी कोशिश है कि 6 नवंबर को वोट डालकर ही काम पर लौंटे। सोमवार को दिल्ली जाने वाले यात्रियों की अत्याधिक भीड़ जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर दिखी। ट्रेन की कोच में प्रवेश को लेकर यात्री मारामारी करते दिखे। जिनका सीट रिजर्व था, उनके सीट पर दो-तीन लोग जबरन कब्जा जमाए थे। आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ऐसे लोगों को रिजर्व सीट से हटाने की भरकस कोशिश की, लेकिन मात्र पांच मिनट के ठहराव में नाकाम दिखे। इस बावत यात्री संजय कुमार शर्मा, विनिता शर्मा, वासुदेव मंडल, गोपाल, उत्तम कुमार सिंह ...