आरा, जून 8 -- बड़हरा। प्रखंड के सेमरा गांव में स्थानीय ग्रामीणों की ओर से अनिश्चितकालीन धरना तीन दिनों से जारी है। इसका समर्थन करने रविवार को पहुंचे राजद नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रघुपति यादव ने चेतावनी दी कि सरकारी जमीन पर काम नहीं रोका गया तो चक्का जाम किया जायेगा। उन्होंने मोबाइल से डीएम से बातचीत कर मामले से अवगत कराया। मौके पर सागर पांडेय, अनिल कुमार सिंह, राकेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, भाई भिखारी यादव, प्रयाग राय, लक्ष्मण राय, रणधीर सिंह, सुदर्शन राय, विनोद पासवान, सुधीर सिंह, सुनील पासवान, सुधीर सिंह, पंकज सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...