महाराजगंज, फरवरी 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के गड़ौरा चीनी मिल द्वारा वेज बोर्ड के चार कर्मचारियों को काम पर वापस नहीं बुलाए जाने व कर्मियों के वेतन भुगतान समेत अन्य मांगो को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण नहीं किए जाने पर मजदूर यूनियन ने आंदोलन को चेतावनी दी है। यूनियन के अध्यक्ष डॉ. नवल किशोर मिश्र ने बताया कि मिल प्रबंधन द्वारा मनमाने तौर पर बिना कोई नोटिस दिए वेज बोर्ड के कर्मचारियों को काम से हटाया गया है, जो कि वेजबोर्ड के नियमों का सीधा उल्लंघन है। वेज बोर्ड के कर्मचारियों को वापस काम पर बुलाने, वेतन भुगतान, मृतक कर्मचारी की ग्रेच्युटी, पीएफ का अंशदान आदि का निस्तारण भी मिल प्रबंधन द्वारा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर इन मांगों पर मिल प्रबंधन द्वारा विचार नहीं किया गया तो मजदूर यूनियन द्वारा...