कोडरमा, मई 24 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा में शुक्रवार को एसपी अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में मादक द्रव्य पदार्थ के लंबित कांडों की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों को हिदायत देते हुए कहा कि काम पर ध्यान दें, नहीं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। बैठक में मादक पदार्थ के सात मामलों के अलावा चार वर्षों से अधिक समय से अनुसंधान के लंबित 45 कांडों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अनुसंधानकर्ता और थाना प्रभारी को लंबित कांडों में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी, अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय से वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की जब्ती के साथ अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श के साथ-साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी ने अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। वहीं ज...