अररिया, नवम्बर 4 -- जोकीहाट, (एस) शाखा प्रबंधक के कार्यशैली से नाखुश खाताधारियों ने प्रखंड के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा तारण में मंगलवार को हंगामा किया। प्रदर्शनकारी खाताधारी शाखा प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। खाताधारी बैंक की व्यवस्था में सुधार करने की मांग पर अड़े थे। सूचना मिलते ही जोकीहाट थाना के थानेदार राजीव कुमार झा ने समझा-बुझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। प्रदर्शनकारियों में शामिल पथराबाड़ी गांव के शमीम ने बताया कि उनकी बेटी की शादी तय है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से बैंक का चक्कर लगाने के बावजूद भी राशि की निकासी हो पाई है। जीविका दीदी शगुफ्ता नाज, नुसरत, सोनी, पार्वती देवी, रुबदा फरहत समेत कई महिलाओं ने बताया कि पहले बैंक काकन में था, फिर तारण में मर्ज किया गया। अब बैरगाछी में शाखा शिफ्ट करने की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि अग...