चाईबासा, मई 1 -- चाईबासा। काम नहीं मिलने से परेशान झींकपानी के गंगाबास बुरुसाइ गांव निवासी 20 वर्षीय हरिश देवगम ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार बुधवार के रात में गांव में पूजा पाठ कार्यक्रम चल रहा था। पूजा कार्यक्रम में घर के सभी लोग गए हुए थे। हरिश देवगम पूजा पाठ कार्यक्रम देखने के बाद अपने घर रात के 10 बजे आ गया। एक कमरे में जाकर घर के धारण में रस्सी बांध कर फांसी के फंदे से झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई, जब घर के बच्चे पूजा कार्यक्रम से घर आए तो हरिश देवगम को फांसी से लटका पाया। जिस कमरे में वह फांसी लगाया था उस कमरे में दरवाजा नहीं लगा हुआ था, जिससे बच्चों ने देख लिया। बच्चे घटना की सूचना परिजनों को दिया। इसके बाद शव को फांसी के फंदे से उतर गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना झींकपानी पुलिस को दिया गय...