दुमका, जुलाई 27 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों मजदूरी नहीं मिलने के कारण मजदूरों का पलायन जारी है। शनिवार सुबह हारोरायडीह गांव के मिर्धा टोला के करीब एक दर्जन मजदूर मजदूरी करने पश्चिम बंगाल के बर्दवान के लिए प्रस्थान कर गया। इस संबंध में मजदूर चामू मिर्धा, विनोद मिर्धा, जयंती मुर्मू, पिंकी देवी, कमलावती देवी, रामलाल मिर्धा, सोनिया देवी, मंतोष मिर्धा, गंगावती देवी, दीपू मिर्धा, सलीका देवी आदि ने बताया कि हमलोगों को यहां मजदूरी नहीं मिलने के कारण पश्चिम बंगाल के नूतन हाट, बर्दवान जा रहे है। वहां धान रोपनी की काम के लिए जा रहे है। वहां मजदूरी प्रतिदिन तीन सौ रुपया एवं दो किलो चावल के साथ साथ सब्जी, मसाला भी अलग से मिलता है। जबकि यहां अभी बरसात में कोई काम नहीं है। इस संबंध में बीडीओ अजफर हसनैन से पूछे जाने पर बताया ...