रांची, दिसम्बर 8 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड के हरिजन मुहल्ला चोरेया के निवासी गोवा हादसे की खबर सुन चिंता में डूबे हुए हैं। लगभग 100 घरों की इस बस्ती में 30 से भी अधिक युवा पीढ़ी के लड़के काम करने बाहर गए हैं और इनमें से 10 से 15 युवक पिछले कई महीनों से गोवा में काम कर रहे हैं। उनके परिजन काफी चिंतित हैं पर उनके पास दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है। काम करने गए युवकों के बूढ़े मां-बाप का कहना है कि मात्र कुछ दिनों का काम यहां मिलता है और फिर काम ही नहीं मिलता है। किसी परिवार के पास खेत है तो पानी की सुविधा नहीं है तो कोई खेती करने का इच्छुक है तो उसके पास खुद की जमीन ही नहीं है। क्या कहते हैं युवकों के परिजन : चरकू राम : मेरा बड़ा बेटा बीमारी से मर गया, उसकी पत्नी रांची में काम करती है। पोता को यहां बराबर काम नहीं मिलता था जिसके कारण मजबूरी में ...