लोहरदगा, फरवरी 6 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड सभागार में गुरूवार को राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की पंचायत वार समीक्षा बैठक बीडीओ संग्राम मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। इसमें पंचायत सचिव,रोजगार सेवक,कनीय अभियंता एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बीडीओ ने योजनाओं को ससमय पूर्ण करने तथा नई योजना को धरातल पर लाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश सभी पंचायत कर्मियों को दिया। प्रधानमंत्री आवास,अबुवा आवस योजना,आम बागवानी,सिंचाई कूप निर्माण योजना सहित सभी योजनाओं की समीक्षा की। योजनाओं की राशि भुगतान हो जाने के बावजूद कार्य नही कर रहे लाभुकों के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई। सबंधित अधिकारियों को कार्य पूर्ण कराने या कानूनी नियमानुसार लाभुकों से राशि की वापसी कराने का सख्त निर्देश दिया। नई योजनाओं में बिना भेदभाव का विका...