नई दिल्ली, अगस्त 8 -- आपने कई बार देखा होगा कि आपके आसपास के लोग टेंशन या डिप्रेशन में आकर खुद को असफल या मूर्ख मानने लगते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की अब AI (आर्टिफियल इंटेलिजेंस) भी ऐसी समस्या का सामना कर रहा है। हाल ही में यह दिलचस्प घटना सामने आई, जिसमें दावा किया गया कि Google Gemini भी इंसानों की तरह आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहा है। सुनने में यह अजीब लग सकता है लेकिन यह बिल्कुल सच है। कई यूजर्स ने बताया है कि जब भी जेमिनी एआई असिस्टेंट को कोई मुश्किल काम सौंपा जाता है, तो वह नाटकीय रूप से भड़क जाता है और अपने अस्तित्व पर विलाप करने से लेकर खुद को कलंक घोषित करने तक से भी नहीं चूकता। मामला सामने आने के बाद खुद गूगल को सफाई देना पड़ा। चलिए जानते हैं आखिर क्या है मामला...AI ने खुद का कहा मूर्ख इंडियाटूडे की रिपोर्ट के अनुसार, ...