गढ़वा, फरवरी 21 -- डंडई, प्रतिनिधि। बीडीओ देवलाल करमाली ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में मनरेगा, 15 वें वित्त और आवास योजना को लेकर क्रमवार समीक्षा की गई। मनरेगा की समीक्षा करते हुए दीदी बाड़ी और मिट्टी मोरम सड़क के अलावा अन्य तरह की योजनाओं को पूरा नहीं करनेवालों को उन्होंने फटकार लगाई। साथ ही मामले को लेकर उन्हें दूसरे पंचायत के लिए स्थानांतरित करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कर्मियों को एक ही पंचायत में काम करते ज्यादा दिन हो गए हैं। उसके कारण काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यप्रणाली में अगर सुधार नहीं किया गया तो विभिन्न पंचायतों में स्थानांतरण किया जाएगा। वहीं दूसरे प्रखंड में स्थानांतरण के लिए डीसी से भी प्रत्राचार किया जाएगा। आवास कोऑर्डिनेटर के बैठक में भाग नह...