गंगापार, जनवरी 28 -- लालगोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर प्रशासन की ओर से वेंडिंग जोन बनाए जाने का प्रलोभन भी जाम से मुक्ति दिलाने में नाकाम साबित दे रहा है। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा चिन्हित वेंडिंग जोन में मिट्टी पाटकर समतलीकरण कराए जाने के बावजूद, दुकानदार वहां दुकान लगाने को तैयार नहीं है। मंगलवार को जैसे तैसे तीन-चार लोगों ने अपनी दुकान लगाई लेकिन ग्राहकों के ना आने से दुकानदार अपनी दुकान का सारा सामान समेट कर चले गए। बताते चलें कि नगर पंचायत प्रशासन की ओर से चिन्हित वेंडिग जोन का समतलीकरण का कार्य कराए जाने के बाद दो दिन लगातार मुनादी भी कराई गई कि मंगलवार को सभी फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकान वेंडिंग जोन में ही लगाएंगे। हालांकि ज्यादातर दुकानदार वेंडिग जोन में चटाई बिछाकर स्थान सुरक्षित रख लिया। तीन-चार दुकानदारों ने अपनी दुकान लगाईं ...