गुमला, मार्च 3 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के करम टोली में काम दिलाने के नाम पर ग्रामीण महिलाओं से लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने सदर थाना पहुंचकर आरोपी चंद्रदीप तुरी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि चंद्रदीप तुरी ने उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ ली। लेकिन पैसा लेने के बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया और फरार हो गया। काफी खोजबीन के बावजूद जब उसका कोई पता नहीं चला, तब ठगी का शिकार हुई महिलाएं थाना पहुंचीं और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...