साहिबगंज, जुलाई 24 -- मंडरो। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के माथाडीह गांव के सोवान मुर्मू ने थाना में आवेदन देकर पुत्र की बरामदगी की गुहार लगायी है। पीड़ित पिता ने पुत्र मुकेश मुर्मू को लुधियाना में काम दिलाने के बहाने ले जाकर गायब कर देने का आरोप गोड्डा जिला के मेहरमा थाना क्षेत्र के सामयेल मुर्मू व उसकी मां पर लगाया है। पिता का आरोप है कि उक्त दोनों उसके पुत्र मुकेश को काम दिलाने का प्रलोभन देकर सात माह पहले लुधियाना ले गया जाने के दो माह तक पुत्र से संपर्क होता रहा लेकिन अचानक पांच माह से पुत्र से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। उक्त आरोपी व्यक्ति का भी मोबाइल बंद बता रहा है। पिता के अनुसार उसके घर जब आरोपी के मां से पूछने के लिए गये तो वो सीधे मुकर गई और बोली की हम तुम्हारे पुत्र के विषय में कुछ भी नहीं जानते हैं।...