पलामू, जून 10 -- काम टालने की प्रवृति खत्म करें और पारदर्शिता लाएं : उपायुक्त मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त समीरा एस ने सोमवार को समाहरणालय में जिला समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्य की अबतक प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यशैली में सुधार करें और कार्यों में प्रगति सुनिश्चित करें। काम टालने की प्रवृति नहीं चलेगी। योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने की हिदायत देते हुए उन्होंने जिले में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाने का निदेश दिया। योग्य लाभुकों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने में शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उपायुक्त ने आवेदकों से प्राप्त आवेदनों को अस्वीकृत के कारणों का उन्हें स्पष्ट जानकारी देने, कम प्रगति वाले प्रखंडों के...