वाराणसी, जून 25 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम सत्येंद्र कुमार ने बिना अनुमति कार्य छोड़कर जाने वाले 27 संविदा डॉक्टरों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने काशी विद्यापीठ विकास खंड के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक को लम्बे समय से अनुपस्थित रहने पर अंतिम चेतावनी देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण को लेकर चिह्नित प्रतिरोधी परिवारों को प्रोत्साहित कर टीकाकरण कराने को कहा। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पास उपलब्ध वजन मशीन तथा अन्य उपकरणों की जानकारी ली। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने पीपीटी के माध्यम से कार्यक्रमों और योजन...