बदायूं, जुलाई 29 -- घर का काम करने को लेकर दो बहनों में हुई मामूली कहासुनी ने एक मासूम जान ले ली। छोटी बहन ने विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने किशोरी का शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। चर्चा है कि किशोरी अपने बहनोई से फोन पर बात करती थी। इसी लिए दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव का है। एक गांव के रहने वाले व्यक्ति की दो बेटियां घर पर थीं। इसी दौरान घर के काम को लेकर दोनों के बीच बीती शाम झगड़ा हो गया। बात बढ़ी तो छोटी बेटी ने आहत होकर रात में जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने के बाद किशोरी बेहोश हो गई। बड़ी बहन ने घटना की जानकारी परिवार को दी। आननफानन में किशोरी को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके। क...