रांची, जुलाई 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। जेपीएससी में 5वीं रैंक हासिल करनेवाली स्वेता मूल रूप से पटना की रहनेवाली हैं। वर्तमान में राजस्व अधिकारी के रूप में सहरसा (बिहार) में सेवारत हैं। स्वेता ने कहा कि काम करने हुए पढ़ाई पर फोकस करना बहुत चुनौतिपूर्ण था, लेकिन समय प्रबंधन किया। अपने लक्ष्य को पाने के लिए हर किसी को समय प्रबंधन करना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रारंभिक शिक्षा हुई है, इसलिए झारखंड में कार्य करने की इच्छा थी। यूपीएससी की भी तैयारी कर ही थी। जेपीएससी में पहले प्रयास में यह सफलता मिली है। स्वेता ने पलामू के ज्ञान निकेतन स्कूल से 2010 में 10वीं और 2012 में 12वीं पास की। 2016 में बीआईटी सिंदरी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। इस दौरान से ही सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं। स्वेता के पिता राम प्यारे सिंह झा...