नई दिल्ली, मई 30 -- यूपी में श्रमिकों के लिए योगी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश सरकार डॉ. भीमराव अंबेडकर श्रमिक सुविधा केंद्र और विश्वकर्मा श्रमिक सराय योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों की दैनिक समस्याओं को हल करने जा रही है। योगी सरकार काम की तलाश में दूसरे शहरों में आने वालों श्रमिकों को ट्रांजिट हॉस्टल की सौगात देने जा रही है। योगी सरकार ने तय किया है कि प्रथम चरण में राज्य के 17 नगर निगम क्षेत्रों और नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर श्रमिक सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों को श्रमिकों के लिए एक वन-स्टॉप समाधान केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां उन्हें स्वच्छ पेयजल, शौचालय, पंजीकरण सुविधा, सरकारी योजनाओं की जानकारी, और आवश्यक सेवाएं मिलेंगी। बीते दिनों श्रम विभाग ने सीएम...