शाहजहांपुर, दिसम्बर 31 -- अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तनाव से मुक्त रहकर कार्य करने विषय पर विचार-विमर्श गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी में जिले के प्रशासनिक, राजस्व और विकास विभागों से जुड़े लगभग 600 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों की करीब 100 प्रकार की पुस्तकें भेंट कीं। गोष्ठी का उद्देश्य कार्यस्थल और पारिवारिक जीवन के बीच संतुलन, मानसिक स्वास्थ्य और कार्यक्षमता पर केंद्रित रहा। डीएम ने कहा कि काम के साथ-साथ तनाव को समझना और उससे निपटने के उपाय अपनाना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान मोटिवेशनल सत्र आयोजित किए गए, जिनमे...