सोनभद्र, अगस्त 20 -- अनपरा,संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बुधवार को दावा किया कि निजीकरण के खिलाफ लगातार 266 दिन के शांतिपूर्णआंदोलन में उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी के दौरान विद्युतकर्मी-अभियन्ता निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करा रहे है। कहा कि बिजली कर्मियों ने आन्दोलनरत रहते हुये भी महाकुम्भ में बिजली की अद्वितीय व्यवस्था बनाये रखी और मई जून की भीषण गर्मी में अधिकतम बिजली आपूर्ति के कीर्तिमान बनाये। संघर्ष समिति का बिजली कर्मियों को निर्देश है कि आंदोलन के कारण किसी भी उपभोक्ता को कठिनाई नहीं होनी चाहिए। मंगलवार रात 10.21 बजे 30251 मेगावॉट बिजली की माँग पहुंच गई जिसे पूरा किया गया । जून में अब तक की सबसे अधिक मांग 31486 मेगावॉट को बिजली कर्मियों ने पूरा किया है। । इसके विपरीत पावर कारपोरेशन प्रबन्धन बिजली कर्मियों का...