नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 9 -- राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज के होटल में एक विवाहित महिला को चार दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने सोमवार को होटल के कमरे से परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना देकर आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को छुड़ाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि 19 वर्षीय पीड़िता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की रहने वाली है। वह जून में अपने पति राजू (परिवर्तित नाम) के साथ वाराणसी में रह रही थी, जहां उसका पति एक फैक्ट्री में काम करता था। इसी दौरान सरफराज नाम के एक व्यक्ति ने उसके पति को दिल्ली में काम दिलाने का झांसा दिया। सरफराज मजदूरों को विभिन्न स्थानों पर भेजने का ठेकेदार है। एक जुलाई को पीड़िता अपने पति के साथ दिल्ली पहुंची, जहां नई दिल...