मुरादाबाद, अप्रैल 29 -- मुरादाबाद। कभी तार बदलने तो कभी मेंटिनेंस के बहाने बिजली विभाग द्वारा लंबे-लंबे शटडाउन लिए जा रहे थे। जिससे काफी देर निर्धारित क्षेत्रों की बिजली भी बाधित रहती है। लेकिन अब शहरी क्षेत्र में लंबा शटडाउन नहीं लिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता नगर से सख्ती से निर्देशित किया है कि दिन में अधिकतम दो से तीन घंटे का ही शटडाउन लिया जाए। प्रतिदिन पारा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में उपभोक्ता चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में निर्बाध आपूर्ति मिले। लेकिन बिजली विभाग द्वारा इन दिनों में भी पांच से सात घंटे के शटडाउन लिया जा रहा है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं, जो काम सर्दियों में पूरे हो जाने थे, उन कार्यों को अप्रैल के माह में पूरा किया जा रहा है। इसके लिए विभाग को शटडाउन की जरूरत होती है। इसमें कई बार- पांच से सात घंटे का भी शटडाउन लिया गया।...