सीवान, मार्च 1 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। काम के बदले समय से वेतन नहीं मिलने से जीरादेई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित नियुक्त हुए आयुष चिकित्सकों का दर्द छलका है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व लिपिकों के ढुलमुल रवैया के कारण करीब एक वर्ष से आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आगामी होली व ईद कैसे मनेगी इसकी चिंता सताने लगी है। बताया गया कि विभाग द्वारा पिछले वर्ष मार्च महीने में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी व आयुष फिजिशियन की नियमित नियुक्ति की गई। करीब पांच माह तक सभी को प्रशिक्षण के लिए रखा गया इसके बाद जुलाई महीने में इन चिकित्सकों को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में स्थाई पदस्थापित किया गया। बावजूद इसके योगदान के करीब एक वर्ष पूरा होने जा रहा है लेकिन अबतक जीरादेई में पदस्थापित किसी भी आयुष च...