कोडरमा, नवम्बर 29 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच स्थित सीएम हाई स्कूल के बगल मैदान में झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ, कोडरमा जिला के समस्त किसान मित्रों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष लोकनाथ महतो, प्रदेश सलाहकार तारकेश्वर प्रसाद सिंह, प्रदेश संरक्षक सुरेंद्र पांडेय (धनबाद) और जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेश नेतृत्व द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। किसानों के अनुसार, पिछले 15 वर्षों से कृषि विभाग की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के बावजूद कृषक मित्रों को उनके काम के बदले उचित मानदेय नहीं दिया गया। कई बार सरकार से धरना-प्रदर्शन और संवाद के बावजूद केवल झूठे आश्वासन ही मिले। इस विषय को लेकर सभी किसान मित्र अत्यंत आहत हैं। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब क...