मुंगेर, जून 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जमुई कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जमुई जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की एजेंडावार समीक्षा की गई। इस दौरान आयुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि आप सभी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं तथा पारदर्शी एवं समावेशी तरीके से कार्यों को निपटाएं। कमिश्नर ने 15वें वित्त आयोग के तहत किए जा रहे कार्यों में भी तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जिन पंचायत में मुखिया द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किए जा रहे हैं अथवा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है जा रही है, वैसे मुखिया को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रतिवेदन भेजें उन्हें मेरे स्तर से नियमानुकूल पदच्युत करने की कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर ने जमुई ड...