लखनऊ, अगस्त 28 -- पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने गुरुवार को आदेश दिए हैं कि किसी भी दशा में कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के बिजली की मरम्मत का काम न करें। उन्होंने कहा कि काम के पहले उपकेंद्र पर एक रजिस्टर में इसकी लिखित पुष्टि की जाए कि गैंग के पास पूरी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि, सुरक्षा उपकरण का इस्तेमाल न होने या प्रशिक्षण के अभाव में अगर कोई दुर्घटना होती है तो संबंधित अवर अभियंता, सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता दोषी करार दिए जाएंगे। विद्युत दुर्घटनाएं रोकने के लिए गुरुवार को जारी आदेश में डॉ. गोयल ने कहा है कि 33/11 केवी उपकेंद्र की मरम्मत का काम नियमित और आउटसोर्स कर्मचारियों से सुरक्षा उपकरण पहनने के बाद ही लिया जाए। अगर वे सुरक्षा उपकरण नहीं पहनते हैं तो उनसे काम न लिया जाए। सभी डिस्कॉम वितरण क्षेत्र, मंड...