आगरा, नवम्बर 28 -- आगरा रेल मंडल के अझई-छाता सेक्शन में तीसरी व चौथी लाइन पर स्वचालित सिग्नलिंग की कमीशनिंग का काम होना है। काम के चलते रेलवे ने अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस, अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस, जम्मूतवी-पुणे एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस और विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस को 25 मिनट से 90 मिनट तक रेगुलेट करने की घोषणा की है। सभी ट्रेनें 1 से 6 दिसंबर तक रेगुलेट रहेंगी। ट्रेनों के रेगुलेट होने के चलते यह सभी ट्रेनें लेट भी होंगी। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...