बरेली, जुलाई 18 -- राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित हो रहे पीएचसी के सभी कार्यक्रमों की प्रगति की जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने गुरुवार को समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि काम के आधार पर ही डॉक्टरों के कांट्रेक्ट का नवीनीकरण किया जाए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रति माह 3000 मरीज देखने का लक्ष्य है लेकिन सिर्फ चार स्वास्थ्य केन्द्र ने लक्ष्य को पूर्ण किये। जिलाधिकारी ने ओपीडी बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में एएनसी रजिस्ट्रेशन पर चर्चा की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि डॉक्टरों का नवीनीकरण उनके कार्यों की समीक्षा के उपरांत ही किया जाए। बैठक में बताया गया कि जनपद में 35 अल्ट्रासाउंड सेंटर पैनल है। टीकाकरण कि समीक्षा में पाया गया...