कानपुर, जुलाई 3 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। नौकरी के लिए आप योग्य हैं, लेकिन बायोडाटा में काम करने के अनुभव का प्रमाण पत्र नहीं लगा है। ज्वाइनिंग के समय अनुभव प्रमाण पत्र दिखाने पर ही नौकरी पक्की होगी। यह बातें टाटा मोटर्स की एचआर टीम ने चयनित 12 से अधिक अभ्यर्थियों से कही। क्योंकि इन अभ्यर्थियों ने बायोडाटा में वर्क एक्सपीरिएंस का जिक्र तो किया था, लेकिन वह इसका कोई प्रमाण नही दिखा सके। लिहाजा, नौकरी की खुशियों पर संशय की तलवार लटकती नजर आ रही है। आईटीआई पांडुनगर में गुरुवार को टाटा मोटर्स लखनऊ और पंत नगर रोजगार व अप्रेंटिसशिप मेले में पहुंची थी। 140 अभ्यर्थी नौकरी के लिए पहुंचे थे। इनमें 33 अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए चयनित किया गया। 90 अभ्यर्थियों का चयन अप्रेंटिसशिप के लिए किया गया। नौकरी के लिए चयनित 16 अभ्यर्थियों ने वर्क एक्सपीरिए...