मुजफ्फरपुर, फरवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, वसं। वार्ड पंच संघ की बैठक खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर मंगलवार को हुई। इसमें काम के अधिक घंटों को लेकर संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने पर सहमति बनी। संघ के जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पिछली कार्यकारिणी के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही वीरेंद्र यादव को संघ के स्वास्थ्य विभाग का जिला संयोजक नियुक्त किया गया। इसके अलावा जनप्रतिनिधि संघ के गठन को लेकर 16 फरवरी को रेडक्रॉस हॉल में एक बैठक का आयोजन करने पर सहमति बनी। इसमें सभी जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं नगर निकाय के पार्षद, सरपंच, वार्ड एवं पंच उपस्थित रहेंगे। बैठक में वीरेंद्र यादव, मुन्ना कुमार, उपेंद्र राय, सकलदेव बैठा, राजपति देवी, लकी देवी, विजय पासवान उर्फ राजू पासवान व अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...