नई दिल्ली, जुलाई 22 -- आयरलैंड की राजधानी डबलिन के टालाट इलाके में भारतीय नागरिक पर नस्लभेदी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि वह तीन हफ्ते पहले ही काम की तलाश में पहुंचा था। हमलावरों के एक समूह द्वारा उसे बेरहमी से पीटा गया और आंशिक रूप से कपड़े भी फाड़ दिए गए। उसकी तस्वीरों में चेहरे, हाथों और पैरों पर गंभीर चोटें और भारी रक्तस्राव साफ दिखाई दे रहा है। इस घटना को लेकर भारतीय राजदूत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। यह हमला शनिवार शाम करीब 6 बजे पार्कहिल रोड, टालाट पर हुआ। पीड़ित को तत्काल टालाट यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आयरिश पुलिस (गार्डाई) ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इसे हेट क्राइम के तौर पर देखा जा रहा है।भारतीय राजदूत की तीखी प्रतिक्रिया आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए सो...