कोडरमा, जून 30 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। रोजगार की तलाश में दिल्ली जा रहे एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करचैता निवासी रूपेश रविदास (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। वह 27 जून को दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था और कोडरमा स्टेशन से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सवार हुआ था। रूपेश अपने दो चचेरे भाइयों गुड्डू रविदास और चंदन रविदास के साथ दिल्ली जा रहा था। परिजनों के अनुसार, यात्रा के दौरान फतेहपुर के पास रूपेश शौचालय जाने के लिए सीट से उठा, लेकिन काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटा। इसके बाद जब खोजबीन शुरू की गई तो ट्रेन में सफर कर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि युवक ट्रेन से गिर गया है। घटना की सूचना स्टेशन पर दी गई। पुलिस द्वारा तलाश किए जाने पर युवक का शव मिला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। श...