देहरादून, अक्टूबर 10 -- लक्सर। कोतवाली क्षेत्र के पीपली गांव निवासी कुलबीर (40 वर्ष) पुत्र इलमचंद मजदूरी करता था और 8 अक्टूबर की सुबह वह काम ढूंढने के लिए घर से निकला। शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश करना शुरू किया। शुक्रवार सुबह परिजनों को गांव से थोड़ा दूर पथरी नदी में उसका शव मिला। उनका मानना है कि नदी किनारे गुजरते समय पैर फिसलकर पानी में गिरने के कारण उसकी मौत हुई है। लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी एसआई विपिन कुमार ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे हैं, बिना पोस्टमार्टम शव की सुपुर्दगी की इजाजत के लिए जिलाधिकारी से मिलने हरिद्वार गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...