रुद्रपुर, दिसम्बर 29 -- उत्तराखंड के रुद्रपुर में भूमि विवाद को लेकर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में बिहार के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक 25 वर्षीय कार्तिक था, जो तीन दिन पहले ही काम की तलाश में बिहार से उत्तराखंड पहुंचा था। वारदात के बाद दोनों पक्षों के हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस के अनुसार, बिगवाड़ा निवासी सिमरनजीत सिंह और प्रीत विहार निवासी एक व्यक्ति के बीच करीब 15 वर्षों से खेत को लेकर विवाद चला आ रहा था। हाल ही में अदालत से फैसला आने के बाद सिमरनजीत अपने पक्ष में खेत पर कब्जा लेने पहुंचे थे। वह कुछ लोगों और करीब 20 मजदूरों के साथ खेत में पिलर लगाने पहुंचे, तभी दूसरे पक्ष के लोग वहां आ गए। यह भी पढ़ें- वनंतरा रिजॉर्ट में दफन अंकिता भंडारी हत्याकांड के राज? CBI जांच की मांग, घेराव यह भी...