नोएडा, नवम्बर 25 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में चल रहे एसआईआर के कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए डीएम ने छह जोनल और 72 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। डीएम मेधा रूपम ने बीएलओ के लिए कार्य को सुगम और सरल बनाने के लिए अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाधिकारी ने हर बूथ क्षेत्र में प्राधिकरण के समन्वयक लगाए हैं, जो बीएललो को हाईराइज सोसाइटी और क्षेत्र में घर ढूंढने में सहयोग करेंगे। साथ ही आरडब्ल्यूए और एओए को हाईराइज भवनों में तैनात बीएलओ को सुगमता से प्रवेश दिलाने, फ्लैटों तक मार्गदर्शन कराने और सही पते खोजने में सहयोग करेंगे। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में मैपिंग और निगरानी कार्य करेंगे। इनमें दादरी के बीएलओ अनिल कुमार (शिक्षामित्र, मोमनाथल), रामकिशोर (शिक्षामित्र, गुलावली), यशोदा (शिक्षामित्र, प्राथम...