जौनपुर, जनवरी 22 -- जौनपुर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय जौनपुर की तरफ से 24 जनवरी को जनपद स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी एवं जूनियर बालक खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिद्दीकपुर में प्रातः नौ बजे से होगी। क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह ने बताया कि इच्छुक टीमें प्रतियोगिता से एक दिन पूर्व शाम पांच बजे तक अपनी प्रविष्टि जमा करें। टीम में 12 खिलाड़ी और एक प्रशिक्षक होंगे। प्रतिभागियों की जन्मतिथि एक जुलाई 2007 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...