नई दिल्ली, जुलाई 31 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता हज-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 7 अगस्त 2025 तक कर दिया गया है। इस संदर्भ में दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने कहा कि हज आवेदकों की ओर से लगातार मिल रही दरख्वास्तों और सभी राज्य हज समितियों की सिफारिशों के आधार पर फॉर्म भरने की समय-सीमा बढ़ी है। दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यालय, हज मंजिल में हज फॉर्म भरने की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी। 7 अगस्त की अंतिम तिथि के बाद जल्द ही हाजियों के चयन के लिए ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसमें चयनित होने वाले हाजियों को 20 अगस्त 2025 तक 1,52,300 की अग्रिम राशि तत्काल जमा करानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...