नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने स्नातक और परास्नातक परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब सभी विद्यार्थी 1 दिसंबर 2025 तक अपना एग्जाम फॉर्म जमा कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के स्टूडेंट सपोर्ट यूनिट की ओर से जारी एक नोटिस में बताया गया है कि पात्र छात्रों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी अंतिम समय की परेशानी से बचने के लिए समय से पहले फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर लें। विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि निर्धारित समय सीमा के बाद किसी भी परिस्थिति में फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...