नई दिल्ली, अगस्त 25 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए तीन नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। ये तीनों पाठ्यक्रम जर्मन अध्ययन स्नातक, जापानी अध्ययन स्नातक व चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग में एडवांस्ड डिप्लोमा सेल्फ फाइनेंस हैं। ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 6 सितंबर, 2025 तक खुले हैं। इन तीनों पाठ्यक्रमों के लिए अभ्यर्थी इस लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। https://admission.jmi.ac.in/UniversityApplicationForm/UniversityRegularAdmission?UID=mTZDVQ==&rtextsess=6EIkMFFa7g==&rtextscun=jzw= इन तीनों पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि 14 सितंबर, 2025 है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...