नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) अपना आगामी सुविधा शिविर आगामी शनिवार को एनडीसीसी कन्वेंशन सेंटर जय सिंह रोड (पालिका केंद्र के पास) सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित करेगी। इस सुविधा शिविर का उद्देश्य जानकारी, सुविधा और शिकायत निवारण प्रदान करना है। इसमें बिजली कनेक्शन (नया, डिस्कनेक्शन, लोड वृद्धि/कमी, नाम परिवर्तन/स्थानांतरण),संपत्ति कर,जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र सहित पेंशन योजनाएं (विधवा, वृद्धावस्था, विकलांग) के बारे में समस्याओं का समाधान होगा। इन व्यक्तिगत (फिजिकल) सुविधा शिविरों के अलावा, एनडीएमसी ने एक जन सुविधा पोर्टल भी लॉन्च किया है, जो शिकायतें दर्ज करने, उनकी स्थिति पर नजर रखने और समाधान की गुणवत्ता पर प्रतिक्रिया देने के लिए एक डिजिटल, व्यक्तिगत-संपर्क रहित प्लेटफार्म...