नई दिल्ली, अगस्त 5 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता आईपी यूनिवर्सिटी के एमपीटी प्रोग्राम (कोड 107)की काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में द्वारका कैंपस में 12 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस प्रोग्राम के सभी आवेदक को काउंसलिंग के दिन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम निर्गत 96 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाने हैं। यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी से संबद्ध आईएसआईसी इंस्टीट्यूट ऑफ रिहैबिलिटेशन साइंसेज, वसंत कुंज और बनारसीदास चांदीवाला इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी, कालकाजी में उपलब्ध है। इस प्रोग्राम में सभी स्ट्रीम मिलाकर कुल 33 सीटें उपलब्ध हैं। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...